भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सारंगी / कुमार मंगलम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मंगलम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:08, 22 जून 2019 के समय का अवतरण

1.
जब तारों पर
हड्डियाँ रगड़ता है बजवैया

तब फूटता है
कोई स्वर
सारंगी का

2.
जब कभी भी
सुनो सारंगी को
लोहे पर कान दो
किसी की हड्डी घिसती है
तब जाके आवाज में असर होता है।

3.
कोमल ऊँगलियों
से नहीं
निकलते हैं स्वर

रगड़ से
घट्टे पड़ जाते हैं
फिर बजता है सारंगी।

4.
सुनते हैं जो
सिसकी
बजते सारंगी में

हड्डियों के घिसने
के गीत हैं।

5.
बेजान बाजे में
जिंदा आवाजें नहीं होती

बजवैया के आत्मा पर
ट्यून होता है जब बाज
तब जाके निकलती है कोई आवाज

सुनने वाले
बजाने वाले के
आत्मा का गीत सुनते हैं।