भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सच्चा प्यार / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जंगवीर सिंह 'राकेश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:57, 25 जून 2019 के समय का अवतरण

प्यार क्या है ?
दो जिस्मों का मिलना ?
या दो रूहों का मिलना?

जिस्म ज़रूरत है
भूख है या कहूँ,
एक आदत है;

बिल्कुल वैसे ही,
कि प्यास लगी;
और पानी पी लिया।
भूख लगी तो,
खाना खा लिया।

यही ज़रूरत है,
जिस्म !!

रूह आदत नहीं है;
भूख नहीं है;
प्यास नहीं है;
यहाँ तक की,
ज़रूरत भी नहीं।

रूह, पाक-मुहब्बत का घर है,
इक ठहराव है !!

जिसमें पलतें हैं;
दो-दिल-एक-जान;

जिसमें पलती है;
सच्ची मुहब्बत;
सच्चा इश्क़;
सच्चा प्यार !