भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शिकायत नहीं / स्नेहमयी चौधरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्नेहमयी चौधरी |संग्रह=पूरा ग़लत पाठ / स्नेहमयी चौधरी }...)
 
 
पंक्ति 35: पंक्ति 35:
 
उसकी आदत बन गई--
 
उसकी आदत बन गई--
  
कामिक्स,टी वी और रेडियो में
+
कामिक्स, टी.वी. और रेडियो में
  
 
अपने को व्यस्त रखने की
 
अपने को व्यस्त रखने की

20:49, 12 अगस्त 2008 के समय का अवतरण

मेरे बच्चे को मुझ से कोई शिकायत नहीं।


मैंने रात में सोते समय कभी

नानी की कहानियाँ नहीं सुनाई,

खाने-पीने में उसकी रुचि नहीं पूछी,

साथ बैठकर, उसके दोस्तों के साथ होने वाले

लड़ाई-झगड़े नहीं सुलझाए।


मैंने उसके

खेलने और भटकने पर कभी बंधन नहीं लगाया,

क्योंकि कामों की भीड़ निपटाने के लिए

मुझे समय चाहिए था।


मैं व्यस्त थी।


धीरे-धीरे

उसकी आदत बन गई--

कामिक्स, टी.वी. और रेडियो में

अपने को व्यस्त रखने की

अब मैं उसके लिए अनावश्यक हो गई हूँ।


मुझे इस बात की शिकायत है।