"मैं अपना घर ढूँढती हूँ / सुनीता शानू" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता शानू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:46, 9 जुलाई 2019 के समय का अवतरण
कहा था एक दिन तुमने
पराई अमानत है
ये बच्ची
तभी से आज तक माँ
मै अपना घर ढूँढती हूँ
कभी था बाग में तेरे
चिड़ियों का डेरा
मेरी चहचहाहट से
मुझे तू चिडिया कहती थी
कि एक दिन फ़ुर्र हो जाना
बेटी पराई है
तुझे तो अपने घर जाना
तभी से आज तक माँ
मै अपना घर ढूँढती हूँ
कभी तेरे चमन में
उगी थी फूलों की क्यारी
मै सबसे लाडली थी
बाबुल को प्यारी
मगर तुने कहा था
एक दिन तुझको
घर अपने जाना है
तभी से आज तक माँ
मै अपना घर ढूँढती हूँ
पराई सुन सुन के
हो गई पराई मै
भैया के संग जन्मी
फिर भी हरज़ाई मै
सुना है कल गुड़िया को भी तो
गुड्डे के घर होगा जाना
तभी से आज तक माँ
मै अपना घर ढूँढती हूँ
मेरा वजूद तुझसे था
मगर कहा था दादी ने
दादी की दादी ने कि
तू भी पराई थी
यही दोहराती है तारीखें
कि बेटी तो पराई है
मगर माँ सच बतला
घर कौनसा है अपना
जहाँ बेटी बस बेटी है
तभी से आज तक माँ
मै अपना घर ढूँढती हूँ