भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ है रेशम के कारख़ाने में / अली सरदार जाफ़री" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अली सरदार जाफ़री |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
 
जिस्म चान्दी का धन लुटाएगा
 
जिस्म चान्दी का धन लुटाएगा
 
खिड़कियाँ होंगी बैंक की रौशन  
 
खिड़कियाँ होंगी बैंक की रौशन  
खून इसका दिए जलाएगा
+
खून इसका दिये जलाएगा
  
 
यह जो नन्हा है भोला-भाला है
 
यह जो नन्हा है भोला-भाला है

19:48, 14 जुलाई 2019 के समय का अवतरण

माँ है रेशम के कारख़ाने में
बाप मसरूफ़ सूती मिल में है
कोख से माँ की जब से निकला है
बच्चा खोली के काले दिल में है

जब यहाँ से निकल के जाएगा
कारख़ानों के काम आएगा
अपने मजबूर पेट की ख़ातिर
भूक सरमाये की बढ़ाएगा

हाथ सोने के फूल उगलेंगे
जिस्म चान्दी का धन लुटाएगा
खिड़कियाँ होंगी बैंक की रौशन
खून इसका दिये जलाएगा

यह जो नन्हा है भोला-भाला है
खूनी सरमाये का निवाला है
पूछती है यह, इसकी ख़ामोशी
कोई मुझको बचाने वाला है !