भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"समय यदि लौटता हो चक्रवत / दिनेश्वर प्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश्वर प्रसाद |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:36, 2 सितम्बर 2019 के समय का अवतरण

समय यदि लौटता हो चक्रवत्
उसकी अराएँ यदि घूमकर
बीते हुए युगों को दुहराती हों
ऋतुओं के क्रम की तरह
तो फिर आएँ कृष्ण, बुद्ध और ईसा
उनके चरण पृथ्वी को पावन करें
शून्य की गुफाओं में सोई हुई
उनके मंगल वचन
नवयौवन में जागें

समय यदि लौटता हो चक्रवत्
उसकी अराएँ यदि घूमकर
बीते हुए युगों को दुहराती हों
ऋतुओं के क्रम की तरह
तो फिर बेन मरे
दुर्दान्त ज़ार फिर टूटे
फिर वह सब घटे
जिसकी दिगन्तव्यापी ज्वाला में
मानव की समता और एकता का
अर्थ उजागर हो
न्याय की विजय का अर्थ
चिरस्थायी बिजली-सा फैल जाए

समय यदि लौटता हो चक्रवत्
उसकी अराएँ यदि घूमकर
बीते हुए युगों को दुहराती हों
ऋतुओं के क्रम की तरह
तो भी नहीं हो यह
कृष्ण को व्याध का तीर
बुद्ध को देवदत्त की ईर्ष्या

ईसा को यूदस का
विश्वासघात सहना पड़े
बल्कि, बल्कि ऐसा हो
हारा हुआ स्पार्टेकस जीत जाए
पददलित जनता की आर्त्तवाणी ।