भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इसी से मैंने कुछ सोचा नहीं / रामश्याम 'हसीन'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामश्याम 'हसीन' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:31, 26 फ़रवरी 2020 के समय का अवतरण

इसी से मैंने कुछ सोचा नहीं है
कि जो सोचो कभी होता नहीं है

मिला करता हूँ मिलने को सभी से
सभी से तो मगर रिश्ता नहीं है

भला कैसे करूँ मिलने का वादा
वहाँ जाकर कोई लौटा नहीं है

गाँवाया जिसने, पाया भी उसी ने
गँवाए बिन कोई पाता नहीं है

किसी बाज़ार में चाहे चलाओ
खरा सिक्का है दिल, खोटा नहीं है