भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वही चेहरा पुराना चाहिए था / कुसुम ख़ुशबू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुसुम ख़ुशबू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:39, 6 मार्च 2020 के समय का अवतरण

वही चेहरा पुराना चाहिए था
मुझे गुज़रा ज़माना चाहिए था

मैं नाहक डर रही थी आइनों से
मैं पत्थर हूं, बताना चाहिए था

निहायत पाक है मेरी महब्बत
तुम्हें तो सर झुकाना चाहिए था

ग़ज़ल हम भी मुकम्मल कर ही लेते
कोई मौसम सुहाना चाहिए था

बिछड़ कर भी नहीं बिखरी हूं ख़ुशबू
मुझे तो टूट जाना चाहिए था