भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरे अपने लम्हें / अंशु हर्ष" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंशु हर्ष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:31, 22 मार्च 2020 के समय का अवतरण
कुछ लम्हें चुराना चाहता है मन
खुद के लिए
बिना कुछ सोचे
बिना कुछ कहे
जहां न आंखों की नमी हो
जब न मुस्कुराहट में कमी हो
जब न दिल उदास हो
जब न कोई आसपास हो
जब न खुद से कोई सवाल हो
जब न कोई नाउम्मीदी हो
जब उमंग उत्साह और ख़्वाब साकार हो
ज़िन्दगी सरल सहज और मेरी अपनी सी राह हो ....