भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हवा जब उपवनों के पास जाती है / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:39, 4 अप्रैल 2020 के समय का अवतरण

हवा जब उपवनों के पास जाती है।
सुगंधित ओढ़ चूनर गुनगुनाती है॥

तुम्हारा प्यार है अब भी सता जाता
नयन पट छवि तुम्हारी मुस्कुराती है॥

नजर लेकर विगत से प्यार के कुछ पल
तुम्हारी याद के सपने सजाती है॥

दुखों की राह तो देखी बहुत लेकिन
घड़ी कब यह प्रतीक्षा कि लुभाती है॥

चले आये शहर हम पेट की खातिर
करें क्या गाँव की पर याद आती है॥