भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बयान / नोमान शौक़" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: मैं देख रहा हूं<br /> बहुत दिनों से<br /> क़ातिल का चमकता ख़न्जर<br /> ख़न्ज...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:02, 13 सितम्बर 2008 का अवतरण
मैं देख रहा हूं
बहुत दिनों से
क़ातिल का चमकता ख़न्जर
ख़न्जर से टपकती लहू की बूंद
और इस बूंद से
माथे पर तिलक करता इतिहास
धरती की कोख में
तेज़ाबी झरनों की तरह गिरती
हवस की धार
परभक्षियों का
शान्ति दूत की तरह
भव्य स्वागत किया जाना
में देख रहा हूं
बहुत दिनों से
लुटेरों की तिजोरियों में पड़ा
बेशुमार धन
जिसका कोई ब्योरा नहीं
आयकर विभाग के पास
प्यार के नाम पर
प्यार के सिवा सबकुछ करके
अथाह प्यार पाने वाले
पूरा साल नागपंचमी है
सांपों के लिए ।