भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हर कोई कह रहा है दीवाना मुझे / हस्तीमल 'हस्ती'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' }} {{KKCatGhazal}} <poem> हर कोई कह रहा है दीव…) |
|||
पंक्ति 9: | पंक्ति 9: | ||
सर कटा कर भी सच से न बाज आऊँगा | सर कटा कर भी सच से न बाज आऊँगा | ||
− | चाहे जिस | + | चाहे जिस वक़्त भी आज़माना मुझे |
अपने पथराव से ख़ुद वो घायल हुआ | अपने पथराव से ख़ुद वो घायल हुआ | ||
पंक्ति 17: | पंक्ति 17: | ||
वो ही मौसम लगे है सुहाना मुझे | वो ही मौसम लगे है सुहाना मुझे | ||
− | नेमते इस तरह बाँटना हे ख़ुदा ! | + | नेमते इस तरह बाँटना, हे ख़ुदा ! |
सबको दौलत मिले दोस्ताना मुझे | सबको दौलत मिले दोस्ताना मुझे | ||
</poem> | </poem> |
14:31, 17 जून 2020 के समय का अवतरण
हर कोई कह रहा है दीवाना मुझे
देर से समझेगा ये ज़माना मुझे
सर कटा कर भी सच से न बाज आऊँगा
चाहे जिस वक़्त भी आज़माना मुझे
अपने पथराव से ख़ुद वो घायल हुआ
जिस किसी ने बनाया निशाना मुझे
जिसकी ख़ुशबू बढ़ाती हो आवारगी
वो ही मौसम लगे है सुहाना मुझे
नेमते इस तरह बाँटना, हे ख़ुदा !
सबको दौलत मिले दोस्ताना मुझे