भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बुद्ध और नाचघर (कविता) / हरिवंशराय बच्चन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(2 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 4 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन
 
|रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita}}
 
+
<poem>
"बुद्धं शरणं गच्‍छामि,
+
"बुद्धं शरणं गच्छामि,
 
+
धम्मं शरणं गच्छामि,
ध्‍म्‍मं शरणं गच्‍छामि,
+
संघं शरणं गच्छामि।"
 
+
संघं शरणं गच्‍छामि।"
+
 
+
  
 
बुद्ध भगवान,
 
बुद्ध भगवान,
 
+
जहाँ था धन, वैभव, ऐश्वर्य का भंडार,
जहाँ था धन, वैभव, ऐश्‍वर्य का भंडार,
+
 
+
 
जहाँ था, पल-पल पर सुख,
 
जहाँ था, पल-पल पर सुख,
 
 
जहाँ था पग-पग पर श्रृंगार,
 
जहाँ था पग-पग पर श्रृंगार,
 
 
जहाँ रूप, रस, यौवन की थी सदा बहार,
 
जहाँ रूप, रस, यौवन की थी सदा बहार,
 
+
वहाँ पर लेकर जन्म ,
वहाँ पर लेकर जन्‍म,
+
 
+
 
वहाँ पर पल, बढ़, पाकर विकास,
 
वहाँ पर पल, बढ़, पाकर विकास,
 
+
कहाँ से तुममें जाग उठा
कहाँ से तुम्‍में जाग उठा
+
 
+
 
अपने चारों ओर के संसार पर
 
अपने चारों ओर के संसार पर
 
+
संदेह, अविश्वास?
संदेह, अविश्‍वास?
+
 
+
 
और अचानक एक दिन
 
और अचानक एक दिन
 
 
तुमने उठा ही तो लिया
 
तुमने उठा ही तो लिया
 
+
उस कनक-घट का ढक्कन,
उस कनक-घट का ढक्‍कन,
+
 
+
 
पाया उसे विष-रस भरा।
 
पाया उसे विष-रस भरा।
 
+
दुल्हन की जिसे पहनाई गई थी पोशाक,
दुल्‍हन की जिसे पहनाई गई थी पोशाक,
+
 
+
 
वह तो थी सड़ी-गली लाश।
 
वह तो थी सड़ी-गली लाश।
  
 
तुम रहे अवाक्,
 
तुम रहे अवाक्,
 
 
हुए हैरान,
 
हुए हैरान,
 
+
क्यों अपने को धोखे में रक्खे है इंसान,
क्‍यों अपने को धोखे में रक्‍खे है इंसान,
+
क्यों वे पी रहे है विष के घूँट,
 
+
क्‍यों वे पी रहे है विष के घूँट,
+
 
+
 
जो निकलता है फूट-फूट?
 
जो निकलता है फूट-फूट?
 
+
क्या यही है सुख-साज
क्‍या यही है सुख-साज
+
कि मनुष्य  खुजला रहा है अपनी खाज?
 
+
कि मनुष्‍य खुजला रहा है अपनी खाज?
+
 
+
  
 
निकल गए तुम दूर देश,
 
निकल गए तुम दूर देश,
 
 
वनों-पर्वतों की ओर,
 
वनों-पर्वतों की ओर,
 
 
खोजने उस रोग का कारण,
 
खोजने उस रोग का कारण,
 
 
उस रोग का निदान।
 
उस रोग का निदान।
 
 
बड़े-बड़े पंडितों को तुमने लिया थाह,
 
बड़े-बड़े पंडितों को तुमने लिया थाह,
 
 
मोटे-मोटे ग्रंथों को लिया अवगाह,
 
मोटे-मोटे ग्रंथों को लिया अवगाह,
 
 
सुखाया जंगलों में तन,
 
सुखाया जंगलों में तन,
 
 
साधा साधना से मन,
 
साधा साधना से मन,
 
 
सफल हुया श्रम,
 
सफल हुया श्रम,
 
 
सफल हुआ तप,
 
सफल हुआ तप,
 
 
आया प्रकाश का क्षण,
 
आया प्रकाश का क्षण,
 
 
पाया तुमने ज्ञान शुद्ध,
 
पाया तुमने ज्ञान शुद्ध,
 
 
हो गए प्रबुद्ध।
 
हो गए प्रबुद्ध।
 
  
 
देने लगे जगह-जगह उपदेश,
 
देने लगे जगह-जगह उपदेश,
 
+
जगह-जगह व्याख्यान,
जगह-जगह व्‍याख्‍यान,
+
देखकर तुम्हारा दिव्य वेश,
 
+
घेरने लगे तुम्हें लोग,
देखकर तुम्‍हारा दिव्‍य वेश,
+
 
+
घेरने लगे तुम्‍हें लोग,
+
 
+
 
सुनने को नई बात
 
सुनने को नई बात
 
 
हमेशा रहता है तैयार इंसान,
 
हमेशा रहता है तैयार इंसान,
 
 
कहनेवाला भले ही हो शैतान,
 
कहनेवाला भले ही हो शैतान,
 
 
तुम तो थे भगवान।
 
तुम तो थे भगवान।
  
 
जीवन है एक चुभा हुआ तीर,
 
जीवन है एक चुभा हुआ तीर,
 
 
छटपटाता मन, तड़फड़ाता शरीर।
 
छटपटाता मन, तड़फड़ाता शरीर।
 
+
सच्चाई है- सिद्ध करने की जररूरत है?
सच्‍चाई है- सिद्ध करने की जररूरत है?
+
 
+
 
पीर, पीर, पीर।
 
पीर, पीर, पीर।
  
 
तीर को दो पहले निकाल,
 
तीर को दो पहले निकाल,
 
 
किसने किया शर का संधान?-
 
किसने किया शर का संधान?-
 
+
क्यों  किया शर का संधान?
क्‍यों किया शर का संधान?
+
किस किस्म का है बाण?
 
+
किस किस्‍म का है बाण?
+
 
+
 
ये हैं बाद के सवाल।
 
ये हैं बाद के सवाल।
 
 
तीर को पहले दो निकाल।
 
तीर को पहले दो निकाल।
 
  
 
जगत है चलायमान,
 
जगत है चलायमान,
 
 
बहती नदी के समान,
 
बहती नदी के समान,
 
 
पार कर जाओ इसे तैरकर,
 
पार कर जाओ इसे तैरकर,
 
 
इस पर बना नहीं सकते घर।
 
इस पर बना नहीं सकते घर।
 
 
जो कुछ है हमारे भीतर-बाहर,
 
जो कुछ है हमारे भीतर-बाहर,
 
 
दीखता-सा दुखकर-सुखकर,
 
दीखता-सा दुखकर-सुखकर,
 
 
वह है हमारे कर्मों का फल।
 
वह है हमारे कर्मों का फल।
 
 
कर्म है अटल।
 
कर्म है अटल।
 
 
चलो मेरे मार्ग पर अगर,
 
चलो मेरे मार्ग पर अगर,
 
 
उससे अलग रहना है भी नहीं कठिन,
 
उससे अलग रहना है भी नहीं कठिन,
 
 
उसे वश में करना है सरल।
 
उसे वश में करना है सरल।
 
 
अंत में, सबका है यह सार-
 
अंत में, सबका है यह सार-
 
+
जीवन दुख ही दुख का है विस्तार,
जीवन दुख ही दुख का है विस्‍तार,
+
दुख की इच्छा है आधार,
 
+
अगर इच्छा् को लो जीत,
दुख की इच्‍छा है आधार,
+
पा सकते हो दुखों से निस्ताीर,
 
+
अगर इच्‍छा को लो जीत,
+
 
+
पा सकते हो दुखों से निस्‍तार,
+
 
+
 
पा सकते हो निर्वाण पुनीत।
 
पा सकते हो निर्वाण पुनीत।
  
 
+
ध्वनित-प्रतिध्वनित
ध्‍वनित-प्रतिध्‍वनित
+
तुम्हारी वाणी से हुई आधी ज़मीन-
 
+
भारत, बर्मा, लंका, स्याम,
तुम्‍हारी वाणी से हुई आधी ज़मीन-
+
तिब्बात, मंगोलिया जापान, चीन-
 
+
भारत, ब्रम्‍हा, लंका, स्‍याम,
+
 
+
तिब्‍बत, मंगोलिया जापान, चीन-
+
 
+
 
उठ पड़े मठ, पैगोडा, विहार,
 
उठ पड़े मठ, पैगोडा, विहार,
 
 
जिनमें भिक्षुणी, भिक्षुओं की क़तार
 
जिनमें भिक्षुणी, भिक्षुओं की क़तार
 
 
मुँड़ाकर सिर, पीला चीवर धार
 
मुँड़ाकर सिर, पीला चीवर धार
 
 
करने लगी प्रवेश
 
करने लगी प्रवेश
 
+
करती इस मंत्र का उच्चाार :
करती इस मंत्र का उच्‍चार :
+
:::"बुद्धं शरणं गच्छाीमि,
 
+
:::ध्मंधं श शरणं गच्छािमि,
:::"बुद्धं शरणं गच्‍छामि,
+
:::संघं शरणं गच्छाछमि।"
 
+
:::ध्‍म्‍मं शरणं गच्‍छामि,
+
 
+
:::संघं शरणं गच्‍छामि।"
+
 
+
 
कुछ दिन चलता है तेज़
 
कुछ दिन चलता है तेज़
 
 
हर नया प्रवाह,
 
हर नया प्रवाह,
 
+
मनुष्य  उठा चौंक, हो गया आगाह।
मनुष्‍य उठा चौंक, हो गया आगाह।
+
 
+
  
 
वाह री मानवता,
 
वाह री मानवता,
 
 
तू भी करती है कमाल,
 
तू भी करती है कमाल,
 
+
आया करें पीर, पैगम्बमर, आचार्य,
आया करें पीर, पैगम्‍बर, आचार्य,
+
महंत, महात्माछ हज़ार,
 
+
महंत, महात्‍मा हज़ार,
+
 
+
 
लाया करें अहदनामे इलहाम,
 
लाया करें अहदनामे इलहाम,
 
+
छाँटा करें अक्ल बघारा करें ज्ञान,
छाँटा करें अक्‍ल बघारा करें ज्ञान,
+
 
+
 
दिया करें प्रवचन, वाज़,
 
दिया करें प्रवचन, वाज़,
 
 
तू एक कान से सुनती,
 
तू एक कान से सुनती,
 
 
दूसरे सी देती निकाल,
 
दूसरे सी देती निकाल,
 
 
चलती है अपनी समय-सिद्ध चाल।
 
चलती है अपनी समय-सिद्ध चाल।
 
 
जहाँ हैं तेरी बस्तियाँ, तेरे बाज़ार,
 
जहाँ हैं तेरी बस्तियाँ, तेरे बाज़ार,
 
+
तेरे लेन-देन, तेरे कमाई-खर्च के स्था,न,
तेरे लेन-देन, तेरे कमाई-खर्च के स्‍थान,
+
 
+
  
 
वहाँ कहाँ हैं
 
वहाँ कहाँ हैं
 
+
राम, कृष्णँ, बुद्ध, मुहम्मयद, ईसा के
राम, कृष्‍ण, बुद्ध, मुहम्‍मद, ईसा के
+
 
+
 
कोई निशान।
 
कोई निशान।
 
+
इनकी भी अच्छी  चलाई बात,
इनकी भी अच्‍छी चलाई बात,
+
इनकी क्याच बिसात,
 
+
इनकी क्‍या बिसात,
+
 
+
 
इनमें से कोई अवतार,
 
इनमें से कोई अवतार,
 
+
कोई स्वेर्ग का पूत,
कोई स्‍वर्ग का पूत,
+
कोई स्वेर्ग का दूत,
 
+
ईश्वसर को भी इनसे नहीं रखने दिया हाथ।
कोई स्‍वर्ग का दूत,
+
 
+
ईश्‍वर को भी इनसे नहीं रखने दिया हाथ।
+
 
+
 
इसने समझ लिया था पहले ही
 
इसने समझ लिया था पहले ही
 
 
ख़दा साबित होंगे ख़तरनाक,
 
ख़दा साबित होंगे ख़तरनाक,
 
+
अल्लाह, वबालेजान, फज़ीहत,
अल्‍लाह, वबालेजान, फज़ीहत,
+
 
+
 
अगर वे रहेंगे मौजूद
 
अगर वे रहेंगे मौजूद
 
+
हर जगह, हर वक्त।
हर जगह, हर वक्‍त।
+
 
+
 
झूठ-फरेब, छल-कपट, चोरी,
 
झूठ-फरेब, छल-कपट, चोरी,
 
+
जारी, दग़ाबाजी, छीना-छोरी, सीनाज़ोरी
जारी, दग़ाबाजी, छोना-छोरी, सीनाज़ोरी
+
 
+
 
कहाँ फिर लेंगी पनाह;
 
कहाँ फिर लेंगी पनाह;
 
 
ग़रज़, कि बंद हो जाएगा दुनिया का सब काम,
 
ग़रज़, कि बंद हो जाएगा दुनिया का सब काम,
 
 
सोचो, कि अगर अपनी प्रेयसी से करते हो तुम प्रेमालाप
 
सोचो, कि अगर अपनी प्रेयसी से करते हो तुम प्रेमालाप
 
+
और पहुँच जाएँ तुम्हारे अब्बा जान,
और पहुँच जाएँ तुम्‍हारे अब्‍बाजान,
+
तब क्याच होगा तुम्हाीरा हाल।
 
+
तब क्‍या होगा तुम्‍हारा हाल।
+
 
+
 
तबीयत पड़ जाएगी ढीली,
 
तबीयत पड़ जाएगी ढीली,
 
 
नशा सब हो जाएगा काफ़ूर,
 
नशा सब हो जाएगा काफ़ूर,
 
 
एक दूसरे से हटकर दूर
 
एक दूसरे से हटकर दूर
 
 
देखोगे न एक दूसरे का मुँह?
 
देखोगे न एक दूसरे का मुँह?
 
 
मानवता का बुरा होता हाल
 
मानवता का बुरा होता हाल
 
+
अगर ईश्वार डटा रहता सब जगह, सब काल।
अगर ईश्‍वर डटा रहता सब जगह, सब काल।
+
 
+
 
इसने बनवाकर मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर
 
इसने बनवाकर मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर
 
 
ख़ुदा को कर दिया है बंद;
 
ख़ुदा को कर दिया है बंद;
 
 
ये हैं ख़ुदा के जेल,
 
ये हैं ख़ुदा के जेल,
 
+
जिन्हेंख यह-देखो तो इसका व्यंाग्यल-
जिन्‍हें यह-देखो तो इसका व्‍यंग्‍य-
+
कहती है श्रद्धा-पूजा के स्थाइन।
 
+
कहती है श्रद्धा-पूजा के स्‍थान।
+
 
+
 
कहती है उनसे,
 
कहती है उनसे,
 
 
"आप यहीं करें आराम,
 
"आप यहीं करें आराम,
 
 
दुनिया जपती है आपका नाम,
 
दुनिया जपती है आपका नाम,
 
 
मैं मिल जाऊँगी सुबह-शाम,
 
मैं मिल जाऊँगी सुबह-शाम,
 
 
दिन-रात बहुत रहता है काम।"
 
दिन-रात बहुत रहता है काम।"
 
+
अल्लाि पर लगा है ताला,
अल्‍ला पर लगा है ताला,
+
 
+
 
बंदे करें मनमानी, रँगरेल।
 
बंदे करें मनमानी, रँगरेल।
 
 
वाह री दुनिया,
 
वाह री दुनिया,
 
 
तूने ख़ुदा का बनाया है खूब मज़ाक,
 
तूने ख़ुदा का बनाया है खूब मज़ाक,
 
 
खूब खेल।"
 
खूब खेल।"
 
  
 
जहाँ ख़ुदा की नहीं गली दाल,
 
जहाँ ख़ुदा की नहीं गली दाल,
 
+
वहाँ बुद्ध की क्या  चलती चाल,
वहाँ बुद्ध की क्‍या चलती चाल,
+
 
+
 
वे थे मूर्ति के खिलाफ,
 
वे थे मूर्ति के खिलाफ,
 
+
इसने उन्हीं की बनाई मूर्ति,
इसने उन्‍हीं की बनाई मूर्ति,
+
 
+
 
वे थे पूजा के विरुद्ध,
 
वे थे पूजा के विरुद्ध,
 +
इसने उन्हीं को दिया पूज,
 +
उन्हें ईश्वर में था अविश्वाास,
 +
इसने उन्हीं को कह दिया भगवान,
 +
वे आए थे फैलाने को वैराग्य,
 +
मिटाने को सिंगार-पटार,
 +
इसने उन्हीं को बना दिया श्रृंगार।
 +
बनाया उनका सुंदर आकार;
 +
उनका बेलमुँड था शीश,
 +
इसने लगाए बाल घूंघरदार;
 +
और मिट्टी,लकड़ी, पत्थंर, लोहा,
 +
ताँबा, पीतल, चाँदी, सोना,
 +
मूँगा, नीलम, पन्ना, हाथी दाँत-
 +
सबके अंदर उन्हें  डाल, तराश, खराद, निकाल
 +
बना दिया उन्हें बाज़ार में बिकने का सामान।
 +
पेकिंग से शिकागो तक
 +
कोई नहीं क्यूारियों की दूकान
 +
जहाँ, भले ही और न हो कुछ,
 +
बुद्ध की मूर्ति न मिले जो माँगो।
  
इसने उन्‍हीं को दिया पूज,
+
बुद्ध भगवान,
 
+
अमीरों के ड्राइंगरूम,
उन्‍हें ईश्‍वर में था अविश्‍वास,
+
रईसों के मकान
 
+
तुम्हारे चित्र, तुम्हारी मूर्ति से शोभायमान।
इसने उन्‍हीं को कह दिया भगवान,
+
पर वे हैं तुम्हारे दर्शन से अनभिज्ञ,
 
+
तुम्हारे विचारों से अनजान,
वे आए थे फैलाने को वैराग्‍य,
+
सपने में भी उन्हें इसका नहीं आता ध्यान।
 
+
शेर की खाल, हिरन की सींग,
मिटाने को सिंगार-पटार,
+
कला-कारीगरी के नमूनों के साथ
 +
तुम भी हो आसीन,
 +
लोगों की सौंदर्य-प्रियता को
 +
देते हुए तसकीन,
 +
इसीलिए तुमने एक की थी
 +
आसमान-ज़मीन?
  
इसने उन्‍हीं को बना दिया श्रृंगार।
+
और आज
 +
देखा है मैंने,
 +
एक ओर है तुम्हारी प्रतिमा
 +
दूसरी ओर है डांसिंग हाल,
 +
हे पशुओं पर दया के प्रचारक,
 +
अहिंसा के अवतार,
 +
परम विरक्त,
 +
संयम साकार,
 +
मची है तुम्हाारे रूप-यौवन के ठेल-पेल,
 +
इच्छाै और वासना खुलकर रही हैं खेल,
 +
गाय-सुअर के गोश्त का उड़ रहा है कबाब
 +
गिलास पर गिलास
 +
पी जा रही है शराब-
 +
पिया जा रहा है पाइप, सिगरेट, सिगार,
 +
धुआँधार,
 +
लोग हो रहे हैं नशे में लाल।
 +
युवकों ने युवतियों को खींच
 +
लिया है बाहों में भींच,
 +
छाती और सीने आ गए हैं पास,
 +
होंठों-अधरों के बीच
 +
शुरू हो गई है बात,
 +
शुरू हो गया है नाच,
 +
आर्केर्स्ट्रा  के साज़-
 +
ट्रंपेट, क्लैसरिनेट, कारनेट-पर साथ
 +
बज उठा है जाज़,
 +
निकालती है आवाज़ :
 +
:::"मद्यं शरणं गच्छामि,
 +
:::मांसं शरणं गच्छामि,
 +
:::डांसं शरणं गच्छामि।"
 +
</poem>

21:50, 26 जून 2020 के समय का अवतरण

"बुद्धं शरणं गच्छामि,
धम्मं शरणं गच्छामि,
संघं शरणं गच्छामि।"

बुद्ध भगवान,
जहाँ था धन, वैभव, ऐश्वर्य का भंडार,
जहाँ था, पल-पल पर सुख,
जहाँ था पग-पग पर श्रृंगार,
जहाँ रूप, रस, यौवन की थी सदा बहार,
वहाँ पर लेकर जन्म ,
वहाँ पर पल, बढ़, पाकर विकास,
कहाँ से तुममें जाग उठा
अपने चारों ओर के संसार पर
संदेह, अविश्वास?
और अचानक एक दिन
तुमने उठा ही तो लिया
उस कनक-घट का ढक्कन,
पाया उसे विष-रस भरा।
दुल्हन की जिसे पहनाई गई थी पोशाक,
वह तो थी सड़ी-गली लाश।

तुम रहे अवाक्,
हुए हैरान,
क्यों अपने को धोखे में रक्खे है इंसान,
क्यों वे पी रहे है विष के घूँट,
जो निकलता है फूट-फूट?
क्या यही है सुख-साज
कि मनुष्य खुजला रहा है अपनी खाज?

निकल गए तुम दूर देश,
वनों-पर्वतों की ओर,
खोजने उस रोग का कारण,
उस रोग का निदान।
बड़े-बड़े पंडितों को तुमने लिया थाह,
मोटे-मोटे ग्रंथों को लिया अवगाह,
सुखाया जंगलों में तन,
साधा साधना से मन,
सफल हुया श्रम,
सफल हुआ तप,
आया प्रकाश का क्षण,
पाया तुमने ज्ञान शुद्ध,
हो गए प्रबुद्ध।

देने लगे जगह-जगह उपदेश,
जगह-जगह व्याख्यान,
देखकर तुम्हारा दिव्य वेश,
घेरने लगे तुम्हें लोग,
सुनने को नई बात
हमेशा रहता है तैयार इंसान,
कहनेवाला भले ही हो शैतान,
तुम तो थे भगवान।

जीवन है एक चुभा हुआ तीर,
छटपटाता मन, तड़फड़ाता शरीर।
सच्चाई है- सिद्ध करने की जररूरत है?
पीर, पीर, पीर।

तीर को दो पहले निकाल,
किसने किया शर का संधान?-
क्यों किया शर का संधान?
किस किस्म का है बाण?
ये हैं बाद के सवाल।
तीर को पहले दो निकाल।

जगत है चलायमान,
बहती नदी के समान,
पार कर जाओ इसे तैरकर,
इस पर बना नहीं सकते घर।
जो कुछ है हमारे भीतर-बाहर,
दीखता-सा दुखकर-सुखकर,
वह है हमारे कर्मों का फल।
कर्म है अटल।
चलो मेरे मार्ग पर अगर,
उससे अलग रहना है भी नहीं कठिन,
उसे वश में करना है सरल।
अंत में, सबका है यह सार-
जीवन दुख ही दुख का है विस्तार,
दुख की इच्छा है आधार,
अगर इच्छा् को लो जीत,
पा सकते हो दुखों से निस्ताीर,
पा सकते हो निर्वाण पुनीत।

ध्वनित-प्रतिध्वनित
तुम्हारी वाणी से हुई आधी ज़मीन-
भारत, बर्मा, लंका, स्याम,
तिब्बात, मंगोलिया जापान, चीन-
उठ पड़े मठ, पैगोडा, विहार,
जिनमें भिक्षुणी, भिक्षुओं की क़तार
मुँड़ाकर सिर, पीला चीवर धार
करने लगी प्रवेश
करती इस मंत्र का उच्चाार :
"बुद्धं शरणं गच्छाीमि,
ध्मंधं श शरणं गच्छािमि,
संघं शरणं गच्छाछमि।"
कुछ दिन चलता है तेज़
हर नया प्रवाह,
मनुष्य उठा चौंक, हो गया आगाह।

वाह री मानवता,
तू भी करती है कमाल,
आया करें पीर, पैगम्बमर, आचार्य,
महंत, महात्माछ हज़ार,
लाया करें अहदनामे इलहाम,
छाँटा करें अक्ल बघारा करें ज्ञान,
दिया करें प्रवचन, वाज़,
तू एक कान से सुनती,
दूसरे सी देती निकाल,
चलती है अपनी समय-सिद्ध चाल।
जहाँ हैं तेरी बस्तियाँ, तेरे बाज़ार,
तेरे लेन-देन, तेरे कमाई-खर्च के स्था,न,

वहाँ कहाँ हैं
राम, कृष्णँ, बुद्ध, मुहम्मयद, ईसा के
कोई निशान।
इनकी भी अच्छी चलाई बात,
इनकी क्याच बिसात,
इनमें से कोई अवतार,
कोई स्वेर्ग का पूत,
कोई स्वेर्ग का दूत,
ईश्वसर को भी इनसे नहीं रखने दिया हाथ।
इसने समझ लिया था पहले ही
ख़दा साबित होंगे ख़तरनाक,
अल्लाह, वबालेजान, फज़ीहत,
अगर वे रहेंगे मौजूद
हर जगह, हर वक्त।
झूठ-फरेब, छल-कपट, चोरी,
जारी, दग़ाबाजी, छीना-छोरी, सीनाज़ोरी
कहाँ फिर लेंगी पनाह;
ग़रज़, कि बंद हो जाएगा दुनिया का सब काम,
सोचो, कि अगर अपनी प्रेयसी से करते हो तुम प्रेमालाप
और पहुँच जाएँ तुम्हारे अब्बा जान,
तब क्याच होगा तुम्हाीरा हाल।
तबीयत पड़ जाएगी ढीली,
नशा सब हो जाएगा काफ़ूर,
एक दूसरे से हटकर दूर
देखोगे न एक दूसरे का मुँह?
मानवता का बुरा होता हाल
अगर ईश्वार डटा रहता सब जगह, सब काल।
इसने बनवाकर मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर
ख़ुदा को कर दिया है बंद;
ये हैं ख़ुदा के जेल,
जिन्हेंख यह-देखो तो इसका व्यंाग्यल-
कहती है श्रद्धा-पूजा के स्थाइन।
कहती है उनसे,
"आप यहीं करें आराम,
दुनिया जपती है आपका नाम,
मैं मिल जाऊँगी सुबह-शाम,
दिन-रात बहुत रहता है काम।"
अल्लाि पर लगा है ताला,
बंदे करें मनमानी, रँगरेल।
वाह री दुनिया,
तूने ख़ुदा का बनाया है खूब मज़ाक,
खूब खेल।"

जहाँ ख़ुदा की नहीं गली दाल,
वहाँ बुद्ध की क्या चलती चाल,
वे थे मूर्ति के खिलाफ,
इसने उन्हीं की बनाई मूर्ति,
वे थे पूजा के विरुद्ध,
इसने उन्हीं को दिया पूज,
उन्हें ईश्वर में था अविश्वाास,
इसने उन्हीं को कह दिया भगवान,
वे आए थे फैलाने को वैराग्य,
मिटाने को सिंगार-पटार,
इसने उन्हीं को बना दिया श्रृंगार।
बनाया उनका सुंदर आकार;
उनका बेलमुँड था शीश,
इसने लगाए बाल घूंघरदार;
और मिट्टी,लकड़ी, पत्थंर, लोहा,
ताँबा, पीतल, चाँदी, सोना,
मूँगा, नीलम, पन्ना, हाथी दाँत-
सबके अंदर उन्हें डाल, तराश, खराद, निकाल
बना दिया उन्हें बाज़ार में बिकने का सामान।
पेकिंग से शिकागो तक
कोई नहीं क्यूारियों की दूकान
जहाँ, भले ही और न हो कुछ,
बुद्ध की मूर्ति न मिले जो माँगो।

बुद्ध भगवान,
अमीरों के ड्राइंगरूम,
रईसों के मकान
तुम्हारे चित्र, तुम्हारी मूर्ति से शोभायमान।
पर वे हैं तुम्हारे दर्शन से अनभिज्ञ,
तुम्हारे विचारों से अनजान,
सपने में भी उन्हें इसका नहीं आता ध्यान।
शेर की खाल, हिरन की सींग,
कला-कारीगरी के नमूनों के साथ
तुम भी हो आसीन,
लोगों की सौंदर्य-प्रियता को
देते हुए तसकीन,
इसीलिए तुमने एक की थी
आसमान-ज़मीन?

और आज
देखा है मैंने,
एक ओर है तुम्हारी प्रतिमा
दूसरी ओर है डांसिंग हाल,
हे पशुओं पर दया के प्रचारक,
अहिंसा के अवतार,
परम विरक्त,
संयम साकार,
मची है तुम्हाारे रूप-यौवन के ठेल-पेल,
इच्छाै और वासना खुलकर रही हैं खेल,
गाय-सुअर के गोश्त का उड़ रहा है कबाब
गिलास पर गिलास
पी जा रही है शराब-
पिया जा रहा है पाइप, सिगरेट, सिगार,
धुआँधार,
लोग हो रहे हैं नशे में लाल।
युवकों ने युवतियों को खींच
लिया है बाहों में भींच,
छाती और सीने आ गए हैं पास,
होंठों-अधरों के बीच
शुरू हो गई है बात,
शुरू हो गया है नाच,
आर्केर्स्ट्रा के साज़-
ट्रंपेट, क्लैसरिनेट, कारनेट-पर साथ
बज उठा है जाज़,
निकालती है आवाज़ :
"मद्यं शरणं गच्छामि,
मांसं शरणं गच्छामि,
डांसं शरणं गच्छामि।"