भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वाइज़ तू अगर उन के कूचे से गुज़र जाए / 'दानिश'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='दानिश' अलीगढ़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> वाइज़ त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 19: पंक्ति 19:
 
तुम उन से मिलो 'दानिश' ये ध्यान रहे लेकिन
 
तुम उन से मिलो 'दानिश' ये ध्यान रहे लेकिन
 
ख़ुद्दारी-ए-फ़ितरत का एहसास न मर जाए
 
ख़ुद्दारी-ए-फ़ितरत का एहसास न मर जाए
 +
</poem>

14:17, 28 जुलाई 2020 के समय का अवतरण

वाइज़ तू अगर उन के कूचे से गुज़र जाए
फ़िर्दौस का मंज़र भी नज़रों से उतर जाए

रूदाद-ए-शब-ए-ग़म यूँ डरता हूँ सुनाने से
महफ़िल में कहीं उन की सूरत न उतर जाए

इक वादा-ए-फ़र्दा की उम्मीद पे ज़िंदा हूँ
ऐ काश किसी सूरत ये रात गुज़र जाए

काबे ही के रस्ते में मै-ख़ाना भी पड़ता है
उलझन में ये रह-रौ है जाए तो किधर जाए

तुम उन से मिलो 'दानिश' ये ध्यान रहे लेकिन
ख़ुद्दारी-ए-फ़ितरत का एहसास न मर जाए