भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम कहकशां की हद से भी आगे निकल गये / रमेश तन्हा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तन्हा |अनुवादक= |संग्रह=तीसर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:26, 13 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

साँचा:KKCatTraile

 
हम कहकशां की हद से भी आगे निकल गये
डूबे कभी जो अपने ख़यालों के ग़ार में

जितने पड़ाव राह में आये फिसल गये
हम कहकशां की हद से भी आगे निकल गये
कितने हसीन ख़्वाब हक़ीक़त में ढल गये

नश्शे को ज़िन्दगी मिली गोया ख़ुमार में

हम कहकशां की हद से भी आगे निकल गये
डूबे कभी जो अपने ख़यालों के ग़ार में।