भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की / रमेश तन्हा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तन्हा |अनुवादक= |संग्रह=तीसर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:39, 13 अगस्त 2020 के समय का अवतरण
उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की
जिसके दामन में खिलौने सा कोई बदल न हो
चाहे हों वो दोपहर की, सुब्ह की या शाम की
उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की
जो न कर पाएं बहम सूरत कोई इनआम की
यानि फल वाला शजर हो लेकिन उस पर फल न हो
उस फ़लक की नीली पीली वुसअतें किस काम की
जिसके दामन में खिलौने सा कोई बदल न हो।