भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatKavita}}
<poem>
मैं रीढ़ के कैंसर से मर जाऊँगा
वो एक भयानक शाम होगी
ख़ूबसूरत, गर्म, सुगन्धभरी और कामुकतापूर्ण
उस शाम मैं सड़-सड़कर मर जाऊँगा ।
सड़ जाएँगी मेरी अनजान कोशिकाएँ
मेरे पैर फट हाएँगे
और मैं मर जाऊँगा ।
 
विशालकाय बिल से निकला विशालकाय चूहा
मुझे काट देगा कई टुकड़ों में
और मैं मर जाऊँगा।
 
आसमान मेरे ऊपर टूट पड़ेगा
भारी बादल फट जाएगा मेरे ऊपर
और मैं मर जाऊँगा ।
 
एक भयानक आवाज़ गिरेगी मुझपर आकाश से
जो फाड़ देगी मेरे कानों के पर्दों की झिल्लियाँ
अपने बहरे हुए कानों के घावों से मैं मर जाऊँगा।
 
आधी रात को दो बजे
हमला करेंगे मेरे ऊपर गंजे और कायर हत्यारे
और अपनी मौत का एहसास किए बिना मैं मर जाऊँगा ।
 
किसी टूटे-फूटे खण्डहर में मलबे के नीचे
हज़ारों टन भारी कपड़ों के ढेर के पीछे दफ़्न हो जाऊँगा
चिकनाई और तेल के नाले में डूबकर मर जाऊँगा ।
 
क्रूर जानवर मुझे अपने खुरों से रौन्द देंगे
मैं नंगा ही मर जाऊँगा या लाल टाट का कफ़न पहनकर
तेज़ धारदार चाकू रखा होगा जहाँ
जिसे पाकर मुझे कोई चिन्ता नहीं होगी ।
 
मेरे हाथों और पैरों के नाख़ून नहीं कटे होंगे
मेरी हथेलियों में इकट्ठे हो जाएँगे आँसू
आँसुओं से भर जाएँगे मेरे हाथ
और जब मुझे इस बारे में पता लगेगा, मैं मर जाऊँगा।
 
बहुत तेज़ चमकेगा पागल सूरज
तेज़ धूप में चिपक जाएँगी मेरी पलकें
वे मेरे कानों में फुसफुसाएँगे भयानक शब्द
अपने बच्चों को तड़पता हुआ देख मैं मर जाऊँगा ।
 
वे क्रूर और कमज़ोर आदमी दंग रह जाएँगे यह देखकर
कि मैं ज़िन्दा ही निगल गया हूँ
अपनी क़ब्र से निकले सफ़ेद केंचुए
और मैं मर जाऊँगा।
 
वे मेरे हाथ बाँधकर मुझे धारा में बहा देंगे
और दुख की आग में जलकर
मैं मर जाऊँगा ।
 
मैं धीरे-धीरे मरूँगा,
या सामान्य ढंग से
या जुनूनी ढंग से बड़ी तेज़ी से मर जाऊँगा ।
 
और फिर
जब सब ख़त्म हो जाएगा आख़िरकार
मैं पूरी तरह से मर जाऊँगा ।
'''मूल फ़्रांसीसी से अनुवाद : अनिल जनविजय'''
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,340
edits