भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ज़ख़्म का उपचार / तीतिलोप सोनुगा / श्रीविलास सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तीतिलोप सोनुगा |अनुवादक=श्रीविल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:20, 19 मई 2021 का अवतरण
इस तरह करो अपने ज़ख़्म का उपचार
(एक)
धोती हूँ इसे नमक मिले पानी से
यही है एक मात्र रास्ता
निकालने का विष को
आँसू आएँगे
आने दो उन्हें
(दो)
तुम्हें ज़रूरत होगी लगाने की
एक दवायुक्त मरहम
एक मात्र इलाज है घृणा का
और अधिक प्रेम
उदार बनो इसके प्रयोग में
(तीन)
हवा लगने दो ज़ख़्म में
ढको मत इसे तब तक, जब तक
यह न लगे पकने या सड़ने
फिर कहो जाने दो इसे
जाने दो इसे
(चार)
कभी मत
खुजलाओ इसे