भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"उस आदमी का बज़्म में चर्चा न कीजिए / रमेश रंजक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |अनुवादक= |संग्रह=दरिया...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:43, 9 सितम्बर 2021 के समय का अवतरण
उस आदमी का बज़्म में चर्चा न कीजिए ।
जिस आदमी ने आग में खींचे हैं हाशिए ।।
उसने तो फूँक मार चरागाँ किए हैं गुल ।
गा-गा के राग हमने दीये फिर जला दिए ।।
आती हो जिसकी बात से सौदागरी की बू ।
उससे कहो कि दूसरा गाहक तलाशिए ।।
जो बात धारदार है वह रू-ब-रू कहो ।
वर्ना बिखेर देंगे ये ज़ालिम दुभाषिये ।।
झीना उजास सख़्त अन्धेरे के पार है ।
स्याही के इस पहाड़ के पत्थर तराशिए ।।
जिसकी जुबाँ को मिल गई सूरजमुखी लगन ।
उस देवता के सामने टुकड़े न डालिए ।।