Changes

दर्द मैं जिला रहा
मगर कहूँ कि दर्द ही सिंगार है
बहुत बड़ी हार है। है ।  
प्यार थके प्राणों की पीर नापने लगा
सुधियों का फूल -सा शरीर कांपने काँपने लगा
डिगा नहीं फिर भी यह दर्द का पपीहरा
नीर भरे नयनों के तीर झाँकने लगा
 
अश्रु पिये जा रहा
मगर कहूँ कि अश्रु ही बहार है
बहुत बड़ी हार है
कण्ठों से करुणा का राग उड़ा जा रहा
दुलहिन -सी प्यास का सुहाग उड़ा जा रहा उड़ा जा रहा यौवन बंधन बन्धन की बाँह में
आहों में साँस का पराग उड़ा जा रहा
 
गीत गुनगुना रहा
मगर कहूँ कि गीत ही सितार है
बहुत बड़ी हार है  
गीतों में ज़िन्दगी न राह अभी पा सकी
आँसू की बाढ़ में ना थाह अभी पा सकी
सुन सका न दर्द अभी मंज़िल की रागिनी
प्यास भरी चातकी न चाह अभी पा सकी
 
मौन चला जा रहा
मगर कहूँ कि मौन ही पुकार है
बहुत बड़ी हार है। है ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,616
edits