भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नदी होकर नदी में डूबने की / सुरेश कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:00, 12 दिसम्बर 2021 के समय का अवतरण

नदी होकर नदी में डूबने की
चलो कोशिश करें कुछ ढूँढने की

मैं साबित हूँ अभी भी आइनों में
सदा आई ये किसके टूटने की

मुझे देखा तो पत्थर हो गया वो
मनाही थी पलट कर देखने की

हवा हो या ज़मीं या आसमाँ हो
तुझे कुछ ज़िद है सबसे जूझने की

कहाँ से लाऐंगी तुझको ये आँखें
तमन्ना जब भी होगी देखने की

तू गुज़रा वक़्त है, फिर भी बता जा
मैं कब तक राह देखूँ लौटने की