भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुहिन-हिम नभ से अचानक धरा पर झड़ने लगा / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:34, 30 जनवरी 2022 के समय का अवतरण

चल रहीं शीतल हवाएँ, धुँधलका बढ़ने लगा ।
कुहासे का आवरण, आकाश पर चढ़ने लगा ।।

हाथ ठिठुरे-पाँव ठिठुरे, काँपता आँगन-सदन,
कोट,चस्टर और कम्बल से, ढके सबके बदन,
आग का गोला गगन में, पस्त सा पड़ने लगा ।
चल रहीं शीतल हवाएँ, धुँधलका बढ़ने लगा ।।

सर्द मौसम को समेटे, जागता परिवेश है,
श्वेत चादर को लपेटे, झाँकता राकेश है,
तुहिन-हिम नभ से अचानक, धरा पर झड़ने लगा ।
चल रहीं शीतल हवाएँ, धुँधलका बढ़ने लगा ।।

आगमन ऋतुराज का, लगता बहुत ही दूर है,
अभी तो हेमन्त यौवन से, भरा भरपूर है,
मकर का सूरज, नए सन्देश कुछ गढ़ने लगा ।
चल रहीं शीतल हवाएँ, धुँधलका बढ़ने लगा ।।