भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भव-भ्रमण की वेदना / मनोज जैन 'मधुर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज जैन 'मधुर' |अनुवादक= |संग्रह=ध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:43, 15 अप्रैल 2022 के समय का अवतरण

भव-भ्रमण की वेदना से 
मुक्ति पाना है ।
अब हमें निज गेह शिवपुर 
को बनाना है ।

          चार गतियों में निरन्तर कष्ट पाए हैं ।
          चेतना को भूल जड़ के गीत गाए हैं ।

आत्म को निज-परिणिति में
अब रमाना है ।

          खोजते हम सुख रहे 
          भौतिक शरीरों में ।
          हर्ष हम ढूँढ़ा किए 
          मणि, रत्न, हीरों में ।

परम पद पाने हमें 
अरिहन्त ध्याना है ।