भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मसान - 1 / सुशील द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशील द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:26, 22 जून 2022 के समय का अवतरण

खून से भीगी हुई
कविताओं के पन्ना-दर-पन्ना को
चिता की लौ से सेंकते हुए कवि
तुम स्पार्टा और एथेंस को भूल गये l
स्पार्टा कभी जीवित नहीं रहा...
एथेंस तुम्हारी धमनियों में दौड़ता है
आज तक। आपादमस्तक,
यातना के गर्भ से सना हुआ
रचता रहा जीवन और मृत्यु के गीत
और राग के भी।
क्योंकि रचने का दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

मसान में बिलखते हुए मित्र कवि!
तुम कवि हो, हत्यारे नहीं
तुम्हारे लोगों ने तुम्हें कवि बनाया है
इसलिए याद रखो
अपने बेजुबां लोगों को
जिन्होंने तुम्हें अपनी आवाजें दी हैं
याद रखो किसानों और मजदूरों को भी
और चाहे खुद को भूल जाना
किन्तु उन्हें मत भूलना
जिनकी वजह से तुम्हारी कविता बनी है l