भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पिताजी और चौबीस इंच की साइकिल / प्रदीप त्रिपाठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:44, 22 जून 2022 के समय का अवतरण

पिता की बढ़ती उम्र के साथ-साथ
साइकिल बूढ़ी होती गई
और
पिता का प्रेम बढ़ता गया
सचमुच इतना प्रेम
कि
पैदल होने के बाद
साइकिल पिता के साथ
पैदल हो जाती हैआज भी
जी हाँ,
मैंने पिता की साइकिल को
पैदल चलते देखा है।

मान्यता ऐसी है कि
साइकिल के साथ पिता का पैदल होना
अथवा
पिता के साथ साइकिल का पैदल होना
अब फलानेके पिताजी की पहचान है।

यकीनन पिता का प्रेम
जितना अपने बच्चों से है
उतना ही
चौबीस साल पुरानी
साइकिल से भी।
सचमुच
साइकिल चलाते हुए पिताजी
हमेशा जवान दिखते हैं।

पिता की साइकिल को
गाँव का हर आदमी
पहचानता है।
साइकिल में करियर और स्टैंड के न होने के साथ-साथ
घंटी का खराब होना
पिता की साइकिल होना है।

महज कहने भर के लिए
पिताजी साइकिल से चलते हैं
और
साइकिल पिताजी से...
सच तो यह है कि
पिताजी और साइकिल
दोनों पैदल चलते हैं।

सचमुच तुम्हारी साइकिल का पुराना ताला
उसमें लिपटी हुई जर्जर सीकड़
जब हनुमान मंदिर के छड़ों में नाहक जकड़ दी जाती है
तो बच्चे सवाल करते हैं
बाबा! बताओ इतनी पुरानी साइकिल को कोई पूछेगा क्या?

यकीनन
पिताजी को पुराने सामानों को सहेजकर रखने की पुरानी आदत है
पिताजी सहेजकर रखते हैं कबाड़े को भी
अपनी पुरानी मान्यताओं के साथ
इसीलिए पिता की नजर में
उनकी साइकिल जवान है, आज भी।

दुनिया में ऐसे पिता बहुत कम होते हैं
जिनकी साइकिल को
पिता के साथ-साथ
चलाती होगी उनकी तीसरी पुस्त भी
या
चलती होगी किसी पिता की तीसरी पुस्त
चौबीस इंच की साइकिल से
आज भी।