भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लोरी / गरिमा सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:00, 25 दिसम्बर 2022 के समय का अवतरण

सो जा बिटुआ प्यारी
सो जा राजदुलारी

सोये गोलू, रामू, शीलू,
सोये मुन्नू मुनिया
सोया सूरज, सोये पर्वत
सोयी सारी दुनिया
कलियाँ सोयीं, तितली सोयीं
सोयीं चिड़ियाँ सारी
सो जा राजदुलारी

चल सपनों में हम घूमेंगे
गायेंगे झूमेंगे
हँसते-हँसते मस्ती करते
झूले भी झूलेंगे
थपकी देकर तुझे सुलाऊँ
आ री निंदिया आ री
सो जा राजदुलारी