भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"न जापान की छायाएँ / विलिमीर ख़्लेबनिकफ़ / वरयाम सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विलिमीर ख़्लेबनिकफ़ |अनुवादक=वर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:03, 19 जनवरी 2023 के समय का अवतरण
न जापान की नाज़ुक छायाएँ
न तुम, ओ मधुभाषी भारत-पुत्रियों,
तुम्हारे बोल इतने शोकाकुल नहीं हो सकते
जितने कि इस अन्तिम साँझ के बोल ।
मृत्यु से पहले पुनः प्रकट होता है जीवन,
इतनी तीव्रता और किसी दूसरे रूप में !
और यही नियम सुतल है
सफलताओं और मृत्यु के नृत्य का ।
—
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह