भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अब वो मंजर, ना वो चेहरे ही नजर आते हैं / फ़राज़" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
RANJANJAIN (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद फ़राज़ |संग्रह=खानाबदोश / फ़राज़ }} [[Category:ग़ज़...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:23, 12 नवम्बर 2008 का अवतरण
अब वो मंजर, ना वो चेहरे ही नजर आते हैं
मुझको मालूम ना था ख्वाब भी मर जाते हैं
जाने किस हाल में हम हैं कि हमें देख के सब
एक पल के लिये रुकते हैं गुजर जाते हैं
साकिया तूने तो मयखाने का ये हाल किया
रिन्द अब मोहतसिबे-शहर के गुण गाते हैं
ताना-ए-नशा ना दो सबको कि कुछ सोख्त-जाँ
शिद्दते-तिश्नालबी से भी बहक जाते हैं
जैसे तजदीदे-तअल्लुक की भी रुत हो कोई
ज़ख्म भरते हैं तो गम-ख्वार भी आ जाते हैं
एहतियात अहले-मोहब्बत कि इसी शहर में लोग
गुल-बदस्त आते हैं और पा-ब-रसन जाते हैं
मोहतसिबे-शहर - धर्माधिकारी, सोख्त-जाँ - दिल जले
शिद्दते-तिश्नालबी - प्यास की अधिकता, तजदीदे-तअल्लुक - रिश्तों का नवीनीकरण
गम-ख्वार - गम देने वाले