भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
किस कुल की, किस माता-पिता की, समझाओ ।
बाक़ी सभी किशोर-किशोरियाँ तालियाँ बजाते हुए गाते हैं : आई - दाई - दालालाई ।दालालाई।
अपना नाम बताया मैंने
किसी और को नहीं, तुम्हें ।
बाक़ी सभी किशोर-किशोरियाँ तालियाँ बजाते हुए गाते हैं : आई - दाई - दालालाई । दालालाई।
इसके बाद किशोरी अपनी जगह से उठती है और किसी दूसरे किशोर को चुनती है, जो किशोरी की जगह पर बैठ जाता है। यह नया जोड़ा फिर से नई बातचीत शुरू करता है।
अरे, मेमना वह प्यारा ।
बाक़ी सभी किशोर-किशोरियाँ तालियाँ बजाते हुए गाते हैं : आई - दाई - दालालाई ।दालालाई।
और एक नया जोड़ा सामने आ जाता है।
वह जल पी लेगा जी भर ।
बाक़ी सभी किशोर-किशोरियाँ तालियाँ बजाते हुए गाते हैं : आई - दाई - दालालाई ।दालालाई।
और एक नया जोड़ा सामने आ जाता है।
आई - दाई - दालालाई । सभी ज़ोर-ज़ोर से हँसते हैं और तालियाँ बजाते हैं।
"'''रूसी भाषा से अनुवाद : मदनलाल मधु'''
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,327
edits