भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अक़्ल आ जाएगी ठिकाने पर / प्रमोद शर्मा 'असर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद शर्मा 'असर' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:17, 20 मार्च 2023 के समय का अवतरण

अक़्ल आ जाएगी ठिकाने पर ।
वो जो उतरेगा आज़माने पर ।।

वो ही मेरा ख़याल रखता है,
सारी दुनिया के भूल जाने पर ।

हस्ती शाहों की मिट ही जाती है,
इक फ़क़त उसके रूठ जाने पर ।

डूबी कश्ती भी आ लगे साहिल,
वो उतर आए जो बचाने पर ।

तू चला आएगा सदा पे मेरी,
मैं फ़िदा तेरे इस बहाने पर ।

मैंने आवाज़ दी, मैं रोया भी,
तू न आया मेरे बुलाने पर ।

राह मुद्दत से तक रहा है 'असर'
अब तो आ जा ग़रीबख़ाने पर ।