भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बेशक ख़राब दिखती हो हालत ग़रीब की / प्रमोद शर्मा 'असर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद शर्मा 'असर' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:20, 20 मार्च 2023 के समय का अवतरण

बेशक ख़राब दिखती हो हालत ग़रीब की ।
कपड़ों से मत लगाना तू क़ीमत ग़रीब की ।।

लाये अमीर-ए-शहर को जब दफ़्न के लिए,
हँसने लगी पड़ोस में तुर्बत ग़रीब की ।

टूटी है छत दिहाड़ी भी मिलती है रोज़ कब ?
बारिश नहीं ये आई है शामत ग़रीब की ।

जो तय हुई थी उससे भी कम दे रहा है क्यों ?
ख़ैरात मत समझ ये है उजरत ग़रीब की ।

तू भी कनाअतों का सबक़ सीख जायेगा ,
दो दिन करे जो शौक से क़ुर्बत ग़रीब की ।

हीरे-जवाहिरात न कुछ माल-ओ-ज़र नसीब,
मेहनत, ईमानदारी है दौलत ग़रीब की ।

मँहगी पड़ेगी तुझको बताता है ये 'असर',
सस्ती कहीं समझ ली जो अस्मत ग़रीब की ।