भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमारे दम में जब तक दम रहेगा / प्रमोद शर्मा 'असर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद शर्मा 'असर' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:23, 20 मार्च 2023 के समय का अवतरण

हमारे दम में जब तक दम रहेगा,
वतन ऊँचा तेरा परचम रहेगा।

तेरी ख़ातिर अगर जां दे न पाएँ,
हमें ता-उम्र इसका ग़म रहेगा।

मिलें दोनों जहां बदले में तो भी,
मेरा बस तू ही तू हमदम रहेगा।

किसी के सामने झुकता नहीं जो,
वो सर सजदे में तेरे ख़म रहेगा ।

सबक़ सिखलाएँगे दुश्मन को ऐसा,
सदा उसके यहाँ मातम रहेगा ।

तेरी अज़्मत का हो कितना भी चर्चा,
मेरे नज़दीक लेकिन कम रहेगा ।

तेरे शैदाई तुझ पर जान देंगे,
'असर' ये सिलसिला पैहम रहेगा ।