भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शलभ मैं शापमय वर हूँ! / महादेवी वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 21: पंक्ति 21:
 
कठिन अग्नि-समाधि होगी;
 
कठिन अग्नि-समाधि होगी;
 
फिर कहाँ पालूँ तुझे मैं मृत्यु-मन्दिर हूँ!
 
फिर कहाँ पालूँ तुझे मैं मृत्यु-मन्दिर हूँ!
 +
 
हो रहे झर कर दृगों से
 
हो रहे झर कर दृगों से
 
अग्नि-कण भी क्षार शीतल;
 
अग्नि-कण भी क्षार शीतल;
पंक्ति 34: पंक्ति 35:
  
 
शून्य मेरा जन्म था
 
शून्य मेरा जन्म था
अवसान है मूझको सबेरा;
+
अवसान है मुझको सबेरा;
 
प्राण आकुल के लिए
 
प्राण आकुल के लिए
संगी मिला केवल अँधेरा;
+
संगी मिला केवल अंधेरा;
 
मिलन का मत नाम ले मैं विरह में चिर हूँ!
 
मिलन का मत नाम ले मैं विरह में चिर हूँ!
 
</poem>
 
</poem>

12:44, 28 मार्च 2023 के समय का अवतरण

शलभ मैं शापमय वर हूँ!
किसी का दीप निष्ठुर हूँ!

ताज है जलती शिखा
चिनगारियाँ श्रृंगारमाला;
ज्वाल अक्षय कोष सी
अंगार मेरी रंगशाला;
नाश में जीवित किसी की साध सुन्दर हूँ!

नयन में रह किन्तु जलती
पुतलियाँ आगार होंगी;
प्राण मैं कैसे बसाऊँ
कठिन अग्नि-समाधि होगी;
फिर कहाँ पालूँ तुझे मैं मृत्यु-मन्दिर हूँ!

हो रहे झर कर दृगों से
अग्नि-कण भी क्षार शीतल;
पिघलते उर से निकल
निश्वास बनते धूम श्यामल;
एक ज्वाला के बिना मैं राख का घर हूँ!

कौन आया था न जाना
स्वप्न में मुझको जगाने;
याद में उन अँगुलियों के
है मुझे पर युग बिताने;
रात के उर में दिवस की चाह का शर हूँ!

शून्य मेरा जन्म था
अवसान है मुझको सबेरा;
प्राण आकुल के लिए
संगी मिला केवल अंधेरा;
मिलन का मत नाम ले मैं विरह में चिर हूँ!