भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"और मैं हमेशा सोचता था / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=मोहन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:19, 21 मई 2023 के समय का अवतरण

और मैं
हमेशा सोचता था —

एकदम
सीधे-सादे शब्द ही
पर्याप्त होने चाहिए

मैं जब कहूँ
कि चीज़ों की
असलियत क्या है
प्रत्येक का दिल
छलनी हो जाना चाहिए

कि धँस जाओगे
मिट्टी में एक दिन
यदि ख़ुद नहीं खड़े हुए तुम
सचमुच,
तुम देखना एक दिन ।

(1953-56)

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल