भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक आवाज़ / अशोक तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक तिवारी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> रात के सपने में स…)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 21: पंक्ति 21:
 
खुरदरे स्पर्शों से
 
खुरदरे स्पर्शों से
 
घायल होकर
 
घायल होकर
लौटता हूँ वापस जब मैं
+
लौटता हूँ वापस जब  
 
झंकृत करती है मेरी संवेदनाओं को
 
झंकृत करती है मेरी संवेदनाओं को
 
उसकी आवाज़
 
उसकी आवाज़
पंक्ति 67: पंक्ति 67:
 
ऐसी ही अनगिनत औरतों से
 
ऐसी ही अनगिनत औरतों से
  
रात सपने में
+
रात के सपने में
 
सुनाई देने वाली आवाज़
 
सुनाई देने वाली आवाज़
किसकी है ?
+
किसकी है !
 
करता हूँ क्या
 
करता हूँ क्या
 
मैं ख़ुद ही डायल
 
मैं ख़ुद ही डायल
सुनने के लिए बार-बार
+
सुनने के लिए बार-बार!!
 
..........................
 
..........................
  
रचनाकाल : 14 जून, 2010
+
रचनाकाल : 15 जून, 2010
 
</poem>
 
</poem>

09:38, 11 जून 2023 के समय का अवतरण


रात के सपने में
सुनाई देती है
एक लड़की की आवाज़
फ़ोन पर
इन दिनों अक्सर
'कौन है' के जवाब में
'मैं हूँ' सुनते ही
खँगालने लगता हूँ
भूली बिसरी आवाज़ों को
विस्मृत चेहरों पर
फिराने लगता हूँ उँगलियाँ

खुरदरे स्पर्शों से
घायल होकर
लौटता हूँ वापस जब
झंकृत करती है मेरी संवेदनाओं को
उसकी आवाज़

मुझे लगता है
वो आवाज़ आ रही है
मीलों गहरी सुरंग से
आवाज़ में छटपटाहट
मुझे वैसी ही लगती है
जैसी सालों पहले
उस लड़की के क्रंदन में थी
पाई गयी थी जो 'अधजली'
गुसलखाने में
उस लड़की के रुदन में थी
धकेल दिया गया था जिसे
गहरे अंधेरे कुंए में
अघोषित सजा पाने के लिए
ज़िंदगीभर के लिए
ऐसे आदमी के साथ शादी करके
जो उसे कतई पसंद न था

बहुत दूर से आती हुई आवाज़
उस गुहार में कब हो जाती है तब्दील
पता ही नहीं चलता,
जो बन जाती है बहुधा
मेरी ही आवाज़ की प्रतिध्वनि

ये आवाज़
कभी बंद कमरे में
आग से जलकर मरी औरत की
आँखों से टपकने वाली पीड़ा
से मेल खाती है
तो कभी रेल की पटरियों पर
पाई गई अंग-भंग औरत के
खून के कतरों को सुखाती है
करते हुए अपने दस्तख़त
चीख़-चीखकर

उस औरत की चीख़
जो सुनने से ज़्यादा
की जा सकती है महसूस
अपने अंदर,
मेल खाती है
हमारे अंदर की
ऐसी ही अनगिनत औरतों से

रात के सपने में
सुनाई देने वाली आवाज़
किसकी है !
करता हूँ क्या
मैं ख़ुद ही डायल
सुनने के लिए बार-बार!!
..........................

रचनाकाल : 15 जून, 2010