भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब कभी मिला करो / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
  
 
मुफ़्त कुछ न लो कभी  
 
मुफ़्त कुछ न लो कभी  
कीमतें दिया करो  
+
क़ीमतें दिया करो  
  
 
इक फ़क़ीर कह गया
 
इक फ़क़ीर कह गया

12:55, 2 जुलाई 2023 के समय का अवतरण

जब कभी मिला करो
कुछ कहा सुना करो

हुस्न की शिकायतें
इश्क़ से किया करो

बाँट कर किसी के ग़म
राहतें दिया करो

कह के सोचना नहीं
सोचकर कहा करो

मुफ़्त कुछ न लो कभी
क़ीमतें दिया करो

इक फ़क़ीर कह गया
बंदगी किया करो

मंज़िलों की चाह में
रात-दिन चला करो

नेमतें हुईं अता
शुक्र तो अदा करो

वो नहीं 'रक़ीब' है
प्यार से मिला करो