भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्यार से / अहमद शामलू / श्रीविलास सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमद शामलू |अनुवादक=श्रीविलास सि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:18, 27 नवम्बर 2023 के समय का अवतरण

वह जो कहता है कि मैं प्यार करता हूँ तुम्हें
है एक शोकाकुल कवि
जिसने खो दिए हैं अपने गीत ।

काश ! प्यार को
होती जुबान बोलने के लिए ।

हज़ार ख़ुश लवा पक्षी
उड़ते हैं तुम्हारी आँखों में,
हज़ार बुलबुलें
चुप हो जाती है मेरे गले में ।

काश ! प्यार को
होती ज़ुबान बोलने के लिए ।

वह जो कहता है मैं तुम्हें प्यार करता हूँ
है रात्रि का नील हृदय
तलाश में चाँदनी की ।

काश ! प्यार को
होती ज़ुबान बोलने के लिए ।

हज़ार हंसते हुए सूर्य
तुम्हारे क़दमों में
हज़ार रोते हुए तारे
मेरी कामना में ।

काश ! प्यार केवल बोल पाता ।

शोलेह वोलपे के अँग्रेज़ी अनुवाद से हिन्दी में अनुवाद : श्रीविलास सिंह