भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आदिम बनाम आदमी / हरीशचन्द्र पाण्डे" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीशचन्द्र पाण्डे |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:04, 12 दिसम्बर 2023 के समय का अवतरण

भूख लगने पर ढ़ूँढ़ के खाता था आहार
भरा होने पर मिले हुए को छोड़ देता था

पेट ही जेब रहा
कोई भी अतिरिक्त जेब न थी
कोई बाहरी पेट न था

वह आदिम, आदमी होने की राह पर था
आदिम ने पेट भरते ही कहा था — आज, बस, इतना ही

होते हुए आदमी ने कहा —
कल के लिए भी रख लो,
परसों के लिए गाड़ दो

आदमी ने कहा — बरसों के लिए

अब धड़ नंगा नहीं रह गया था
अब पेट ही जेब नहीं