भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं लिखती हूँ कभी कुछ / अर्चना जौहरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:38, 31 मई 2024 के समय का अवतरण

मैं लिखती हूँ कभी कुछ तो कभी कुछ गुनगुनाती हूँ
समझ लो दोस्तो इतना मैं ज़िंदा हूँ बताती हूँ

अभी भी दिल धड़कता है तुम्हें जब सोचती हूँ मैं
मैं पत्थर बन नहीं पाई अभी भी सुगबुगाती हूँ

सभी मशगूल ख़ुद में हैं ख़बर अपनो की कैसे ले
उतर कर गीत ग़ज़लों में ख़बर अपनी सुनाती हूँ

कभी सहमे हुए सपने कभी उम्मीद के दीपक
इसी से मैं कभी बुझती कभी मैं जगमगाती हूँ

कभी मैं धूप-सी खिलती अंधेरों में कभी घिरती
कोई भी रंग हो मैं जश्न जीवन का मनाती हूँ