भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कुछ टूटे सपनो की किरचें कुछ यादों की कतरन / अर्चना जौहरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:39, 31 मई 2024 के समय का अवतरण

कुछ टूटे सपनों की किरचें कुछ यादों की कतरन
आज इसी की गठरी खोले बैठा मेरा ये मन

टूटे-फूटे कुछ वादे और कुछ खुतूत के टुकड़े
इन्हें संजोए बैठी है इक सहमी-ठिठकी बिरहन

कभी कहीं इक मोड़ पर छूटा था इक दिन इक लम्हा
ढूँढ रही है उस लम्हे को अब तक मन की जोगन

कुछ बातें जो कही नहीं थी वह भी तो हैं इसमें
दबी-दबी-सी कुछ मुस्काने और थोड़ी-सी उलझन

धीरे-धीरे सब छूटे कुछ लेके और कुछ देके
है उनसे है आज भी महका मन का मेरे आँगन

साज-सिंगार किए रहती हूँ मैं हूँ नार-नवेली
पता नहीं किस मोड़ पर जाने मिल जाएँ फिर साजन