भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"निषिद्ध प्रेम / अनिल मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:09, 18 जून 2024 के समय का अवतरण

रंगीन कपास की तरह उड़ते हुए दिन थे
जुन्हाई रातों से खेलती थी
समय तुम तय करती थी
और हमेशा देर से आती थी
दिन पैरों में चरखियां पहनकर भागता था
और हम पीछे पीछे

जैसे हर उजाले में होता है अंधेरा
हमें महसूस होने लगा
अपनी सुबह में शाम का झपसते आना

हमने उपदेश पिए फब्तियां खायीं
बड़े ही हुए इसी खुराक पर
किसी का धेले भर का
नुकसान नहीं किया
लेकिन सबसे बड़ा इनाम
हमारे ही सिर पर रखा गया

हम न ज्यादा बोलते थे
न ज्यादा चुप रहते थे
दोनो के अलग अलग अर्थ निकाले जाते थे
आग से मोमबत्ती की तरह
छिपा कर रखते थे इच्छाएं
जलेगी तो गलेगी

हम फूल नहीं खरीदते थे
माली मुस्कराता था
मन्दिर जाने की हिम्मत
कभी नहीं जुटा सके
देवता ने कुछ पूछा
तो क्या बोलेंगे

अधूरे सपनों में नींद खुल जाती थी
क्रिकेट की नो बॉल सा था कोई भी इज़हार
हम रास्तों पर कभी भी नहीं निकले
पुलिस काट सकती थी चालान

अंधेरे ही करने लगते थे चुगली
जिसे हम अपना राजदार समझते थे
हमारे ऊपर मंडराती चिड़ियां इस तरह चहचहाती थीं
जेसे दिखा हो उन्हें कोई जंगली जानवर
अपने गुम्बदों पर प्रेम के झंडे लहराते
ग्रंथों ने मना कर दिया खड़े होने से हमारे साथ

अपनी मंजूषाओं में बंद किए
आंखो से बोले एक एक शब्द
हम छींट आना चाहते थे उस दुनिया में
जहां वीजा पासपोर्ट नहीं लगते