भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारी याद / राजेश अरोड़ा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश अरोड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:41, 27 जुलाई 2024 के समय का अवतरण
देखता हूँ
कितना परेशान कर सकती है
तुम्हारी याद
कुछ किताबें
रख ली हैं सिरहाने
आंगन में रोप ली है एक बेल
बोगनबेलिया की
जिसमें हैं कुछ फूल
और थोड़े काँटे भी
एक्वारियम में ला के रख ली
एक गोल्ड फिश
एक कैनवास, ईजल
कुछ ब्रुश
और ढेर सारे रंग भी ले आया हूँ
दरवाजे पर टांग दिया है
एक विंडचैम्
कानों में हेड फ़ोन लगा सुनू गां
हरि प्रसाद जी की बाँसुरी
फिर भी
रात चाँदनी जब उतरती है
छत की मुंडेर से आंगन में
न जाने कैसे
आ कर खड़ी हो जाती हो
तुम सामने
पसर किताब के पन्नों पर
मुंह चिढ़ा, कहती हो
देखो किताब के हर पृष्ठ पर लिखा है
मेरा ही नाम
और कितनी मिलती हैं
मेरी आँखें
तुम्हारी गोल्ड फिश की आँखों सेI