भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आवाज़ उठाओ / राहुल शिवाय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:21, 15 अगस्त 2024 के समय का अवतरण
चुप क्यों हो
आवाज़ उठाओ
अगर मूक हो
साज उठाओ
कब तक ढोएँगीं कहार
मजबूत भुजाएँ
कब तक उनके हाथों में
दोगे वल्गाएँ
राजा बदलो नहीं
चलो अब
राज उठाओ
वर्षों से तुम सबका बोझ
उठाते आये
लेकिन अधिकारों की ख़ातिर
रहे पराये
सिंहासन पर
रखा हुआ
अब ताज उठाओ
कल जैसा था, वैसा ही तो
आज रहा है
जैसे हम हैं, वैसा यहाँ
समाज रहा है
कल की उम्मीदों को
चलकर
आज उठाओ