भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जो तुम आ जाते / सुरंगमा यादव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरंगमा यादव }} {{KKCatKavita}} <poem> जो तुम आ ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:36, 27 अगस्त 2024 के समय का अवतरण
जो तुम आ जाते जीवन में
सौरभ भर जाता इस मन में
मन का विषाद सब धुल जाता
मन राग मधुर रह-रह गाता
भटक रहीं जो अभिलाषाएँ
तुमको पाकर वे मुसकाएँ
मृदु सपनों में खोते नयना
तुम बिन जो व्याकुल दिन-रैना
चिर संचित नैराश्य हमारा
धवल हास बन लगता प्यारा
थकित हुआ मन पंछी अब तो
नीड़ प्यार का दे इसको