भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खु़शबू चमन में अपनी वो दौलत लुटा गई / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:55, 15 जनवरी 2025 के समय का अवतरण

खु़शबू चमन में अपनी वह दौलत लुटा गई।
मोमिन को एक रात में काफ़िर बना गई।

उस पर असर हुआ न मेरी चीख़ का कोई,
हर चीख आसमान में जाकर समा गई।

सुनकर ख़बर तलाक की ये सोचना पड़ा,
पहले वरक़ पर इश्क़ के वह लिख दग़ा गई।

क्या दर्द बेशुमार गरीबों में बाँट कर,
सरकार की दुकान मुनाफे़ में आ गई।

मंजर वह दर्दनाक अभी दिल में क़ैद है,
जब जान मेरे दोस्त की ख़ाकर दवा गई।

हर जंग जीत कर भी वह बैठा न तख्त पर,
तद्बीर उसकी मात, मुक़द्दर से खा गई।

सबको पता बखूब था ‘विश्वास’ होगा क्या,
चिड़िया तेरी गुलेल की गर जद में आ गई।