भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पुर्जे-पुर्जे बिखर गया होगा / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:01, 19 जनवरी 2025 के समय का अवतरण
पुर्जे-पुर्जे बिखर गया होगा।
वो ज़माने से डर गया होगा।
बेवफा उसको कह दिया सबने,
वादः करके मुकर गया होगा।
कुछ को होगी खु़शी कि हम जीते,
कुछ का चेहरा उतर गया होगा।
उनको उतरे हुए इन आँखों से
एक अरसा गुजर गया होगा।
ज़ख्म मेरा ये भर गया जैसे,
ज़्ाख्म उनका भी भर गया होगा।
नाम जिन्दा है आज भी उसका,
ऐसा कुछ तो वह कर गया होगा।
वो पता पूछते मेरा ‘विश्वास’,
जाने किस-किस के घर गया होगा।