भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बस्ती फँसी बखूब नये मसअलों में है / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:15, 13 फ़रवरी 2025 के समय का अवतरण

बस्ती फँसी बखूब नये मसअलों में है,
सर किसके ताज होगा अभी अटकलों में है।

होगा ग़लत न फ़ैसला इतना समझ लें आप,
पुख्ता यक़ीन हमको नई कोंपलों में है।

उम्मीद दाँव पेंच की हमसे न कीजिये,
अपना शुमार गाँव के अच्छे भलों में है।

किरदार बावफा न दिखे दूर-दूर तक,
फितरत दगा, फ़रेब की सारे दलों में है।

रखता नज़र है अपनी मुनाफे पर हर बशर,
घाटे में भी ख़ुशी की सनक पागलों में है।

चाहत है, चख के आप मुझे लिख दें इक सनद,
कोहना शराब कैसी मेरी बोतलों में है।

रखियेगा होशियार मियाँ उनसे गाँव को,
‘विश्वास’ जिनका नाम लिखा दोगलों में है।