भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जला रही समाज को पड़ोस की अगन / राकेश कुमार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:54, 16 फ़रवरी 2025 के समय का अवतरण
जला रही समाज को पड़ोस की अगन ।
धुँआ न आग कहीं मगर बहुत जलन ।
कहाँ गयी मनुष्य की तमाम वेदना ?
जली नहीं चिता अभी चुरा लिए कफन।
झलक रही निगाह में दरिंदगी यहाँ,
शिकार हो रहीं अनेक माँ- सुता - बहन ।
गया समय कटा दिए ख़ुशी - ख़ुशी गला,
मगर न टूटने दिया लिया हुआ वचन ।
करें विचार बैठकर तमाम शक्तियाँ,
बढ़े उदात्त भावना, बचा रहे वतन ।