भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सच का अपराध / संतोष श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:29, 23 मार्च 2025 के समय का अवतरण
यादें अपराधी हैं
सच कहती हैं न
यादों के कोष खोले जाएँगे
मूंदकर पलकों को
टहलती थीं जो रात भर
उस रात के किस्से
सच-सच बयान किये जाएँगे
हर वेदना हर ठोकर
अपनी चोट का हिसाब मांगेगी
घोंट दी गई आवाजें
लावे-सी उबल आने को
आतुर दिखेंगी
तब हुक्मरानों के आदेश पर
यादों को सरेआम
बेनकाब किया जाएगा
ढकेल दिया जाएगा
अँधेरे कठघरे में
काफिर होने का
तमगा चिपका कर
खुद की परिभाषा बदलते देख
सोच में है कठघरा