भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझे एक किस से नवाज़ कर कोई चाँद तारों में खो गया / पुष्पराज यादव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पराज यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:33, 30 मार्च 2025 के समय का अवतरण

मुझे एक ‘किस’ से नवाज कर कोई चाँद तारों में खो गया
मेरे तिश्ना होठों की डोर में कोई अब्र बूँदें पिरो गया

मेरे गिर्द-ओ-शबाब की वह अजीब आग सुलग उठी
कि जो करना चाहा हुआ नहीं जो न करना चाहा वह हो गया

सर-ए-शाम ही किसी डाल पर जो उतर के आई थी चाँदनी
वो दरख़्त था किसी राह का उसे बाँह भरते ही सो गया

कोई फूल-चेहरा मेरी नज़र के क़रीब आके गुजर गया
या नसीब का कोई खेल था मुझे आँसुओं में डुबो गया

मेरे होंठ चूमे गले लगा कोई ज़ख्म जैसे वह भर गया
मेरे कैनवस पर जमी हुई कोई धूल थी जिसे धो गया